पुनर्नवा महिला समिति के द्वारा हल्द्वानी में देवदुर्गा वेडिंग पॉइंट, मल्ली बमोरी में समर्पण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुमाऊं क्षेत्र के समाज को समर्पित आदर्श पुरुष एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने अपने अथक प्रयास व परिश्रम से समाज की सेवा कर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है उनका मुख्य अतिथि सांसद केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले श्री मोहन चंद्र जोशी, जनरल आई जे एस बोरा, डॉ हेमंत पांडे, प्रोफेसर प्रेम सिंह जीना, डॉक्टर दीप चंद्र पंत, श्री नरेंद्र टोलिया, श्री गंगा सिंह बसेड़ा, श्री लक्ष्मण सिंह रजवार, श्री शिवेंद्र सिंह बिष्ट, श्री बलवंत पाल, श्री गुलाब सिंह नेगी, श्री दया किशन हरबोला, श्री तरुण सक्सेना, श्री मनोज जोशी और श्री कीर्ति बल्लभ जोशी थे।
डीआरडीओ के संस्थापक मोहन चंद्र जोशी जी ने पहाड़ के पलायन को रोकने हेतु पहाड़ के हर घर, गांव से वहा उत्पादित होने वाली जैविक और शुद्ध अनाज को सेना के माध्यम से खरीदने की पेशकश राज्य रक्षा मंत्री श्री अजय भट्ट जी से की।
कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदेश, मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, रेनू अधिकारी, सुमित्रा प्रसाद, अमिता लोहनी, पार्षद मधुकर शोत्रीय, वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट, हेमंत बगडवाल, प्रकाश सिंह रैकूनी, आदि विशिष्ट अतिथि रहे।
समिति की अध्यक्ष लता बोरा ने सभी आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में समिति की सचिव शांति जीना, कोषाध्यक्ष जानकी पोखरिया, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, उपसचिव मंजू बनकोटी, प्रचार प्रसार सचिव कल्पना रावत और सदस्य जया बिष्ट, अंजना बोरा, प्रेमा बृजवासी, तुलसी रावत, कुसुम बोरा, कमला रौतेला सहित आर्शीवाद गैस एजेंसी से चन्दन सिंह नेगी, कमलेश जोशी आदि उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति सचिव शांति जीना ने किया।