हल्द्वानी
हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर का कमिश्नर दीपक रावत ने किया निरीक्षण, लापरवाही पर दिए कड़े निर्देश
हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने शुक्रवार को हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर का स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्र की जमीनी समस्याओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, जीएसटी अधिकारी हेमलता शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में व्यापारी भी मौजूद रहे।
आयुक्त रावत ने ट्रांसपोर्ट नगर में पड़ी लावारिस गाड़ियों पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों की सूची बनाकर नियमानुसार निस्तारण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। उन्होंने बरसात के मौसम में नालियों के चोक होने और पीने के पानी की समस्या पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम सुधारने और पेयजल संकट का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एक और गंभीर अनियमितता सामने आई। कुछ व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापार हेतु दुकानें आवंटित की गई थीं, लेकिन उन्होंने वहां दुकानें बंद कर अन्यत्र कारोबार शुरू कर दिया। इस पर आयुक्त ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे दुकानदारों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दीपक रावत ने साफ शब्दों में कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर की सुविधाओं में सुधार लाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
