कर्मचारियों ने वेतन समेत लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। भेल ईएमबी में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीता चमोली के नेतृत्व में केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से मिलकर वेतन व अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
केंद्रीय उद्योग मंत्री ने समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देते हुए अपने सचिव को भेल अधिकारियों व कारपोरेट ऑफिस से वार्ता करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए केंद्रीय उद्योग मंत्री ने निर्देश दिए कि किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होगा। सभी कर्मचारियों को पूर्व की भांति ही वेतन मिलता रहेगा। भाजपा सदैव कर्मचारियों की हितेषी रही है। भारत सरकार भेल के उत्थान के लिए प्रयासरत है। शीघ्र ही नवरत्न भेल अपनी पूर्व कार्य गति को प्राप्त कर लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए स्वयं प्रयासरत हैं। प्रतिनिधि मंडल के संयोजक बृजेश कुमार शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि उद्योग मंत्री के आदेशानुसार माह नवंबर व दिसंबर का वेतन पूर्व
की भांति प्राप्त हो चुका है। प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र त्यागी, प्रवीण
झा, महेश चंद, बृजेश शर्मा, संतोष कुमार, रेनू शर्मा, दिग्विजय आदि उपस्थित रहे।