धानाचूली बैड के पास चलाया चैकिंग अभियान
बस हादसे के बाद हरकत में आया परिवहन विभाग
धानाचूली(नैनीताल)। बीते बुधवार को पहाड़पानी के पास हुए केमू बस हादसे के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया। क्षेत्र में काफी समय बाद परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग की गई। वही इस दौरान दो वाहनों को सीज किया गया जबकि 14 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।
आपको बताते चलें बीते दिवस पहाड़पानी के पास दो केमू बसों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी।जिसमें 3 लोग को गंभीर चोट आई जबकि दो दर्जन लोग करीब घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई। वही बताया जा रहा है कि वाहनों का अधिक रफ्तार और लापरवाही इस मामले में सामने आ रही है । इधर हादसे के बाद परिवहन विभाग की एआरटीओ रश्मि भट्ट और एसआई विजय कुमार ने संयुक्त रूप से धानाचूली बैंड़ के आसपास चेकिंग अभियान चलाया ।जिसमें एक बाइक और एक पिकअप को सीज कर दिया गया जबकि 14 अन्य वाहनों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। उधर धानाचूली चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि अभी क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान समय-समय पर चलाते रहते हैं। और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।