पिथौरागढ़-
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में जल सस्थान,जल निगम एवम यूपीसीएल के अधिकारियो के साथ संपन्न हुई।
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में चल रहे फेज-1 एवं फेज-2 के कार्यों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को माह मार्च 2024 से पहले जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेज-1 के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि फेज-1 के जो कार्य/स्कीम गतिमान है उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा जो स्कीम पूर्ण हो गई हैं उनकी थर्ड पार्टी से सर्वे करवाने के बाद संबंधित ग्राम पंचायत को हैंड ओवर की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाय।
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेज-2 के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि फेज -2 के अंतर्गत जो स्कीम/ कार्य पूर्ण हो गए हैं उन कार्यों का भी थर्ड पार्टी सर्वे करवाया जाए तथा जिन कार्यों के अभी तक टेंडर नहीं हुए हैं उनके टेंडर शीघ्र कर दिये जायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, अधिशासी अभियंता जल निगम आरएस धर्मसत्तू, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल नितिन गरखाल सहित जल संस्थान एवं जल निगम के कर्मचारीउपस्थित थे।