हल्द्वानी
हल्द्वानी खाद्य आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप, पार्षद प्रीति आर्या की शिकायत पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश
हल्द्वानी। खाद्य आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनमानी से जनता को हो रही परेशानी के खिलाफ राजेन्द्र वार्ड-12 की पार्षद प्रीति आर्या ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से लिखित शिकायत की है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) को तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पार्षद प्रीति आर्या ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि राशन कार्ड बनाने में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जानबूझकर हीलाहवाली करते हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण-पत्र समेत कई दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो गैरजरूरी है। इसके विपरीत, रिश्वत देने वाले लोगों के काम तुरंत किए जा रहे हैं।
युवा नेता हेमंत साहू ने आरोप लगाया कि खाद्य गोदाम में तोल कांटे नहीं लगे होने के कारण सस्ते गल्ले के विक्रेताओं को प्रत्येक कट्टे में तीन से चार किलो राशन कम मिलता है, जिससे गरीब उपभोक्ताओं के हिस्से में कम राशन पहुंच रहा है। गल्ला विक्रेताओं द्वारा इस चोरी की शिकायत बार-बार एआरओ कार्यालय में करने के बावजूद विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
हेमंत साहू ने यह भी कहा कि सफेद व गुलाबी राशन कार्ड धारकों को पीले राशन कार्ड के आधार पर वितरण किया जा रहा है, जो अनुचित है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तर पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
अंत में पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि जनता से अधिकारियों का व्यवहार बेहद खराब है और यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो इस मामले में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जनता के हक की इस लड़ाई को अंतिम दम तक लड़ा जाएगा, ताकि गरीबों को उनका पूरा राशन मिल सके।
