अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
विश्व प्रसिद्ध देवीधुरा बग्वाल मेले का शुभारंभ, डीएम ने किया उद्घाटन
पाटी। मां वाराही धाम, देवीधुरा में मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मंदिर परिसर में फीता काटकर 12 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। यह ऐतिहासिक मेला 5 अगस्त से 16 अगस्त तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में पीठाचार्य कीर्तिबल्लभ जोशी के संचालन में धार्मिक विधि-विधान से कार्यक्रम संपन्न हुआ। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि देवीधुरा बग्वाल मेला केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और लोकविश्वास का प्रतीक है। प्रशासन इस मेले को दिव्य और भव्य रूप देने के लिए सभी तैयारियों में जुटा है। इस बार सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं के विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बग्वाल मेला अपने अनोखे पत्थर युद्ध और पौराणिक परंपराओं के लिए जाना जाता है। यह मेला क्षेत्रीय संस्कृति को जीवंत रखने के साथ-साथ सामाजिक समरसता का संदेश भी देता है। 16 अगस्त को पुरस्कार वितरण के साथ मेले का समापन होगा।
