अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
दुबई एफ एंड बी चैंपियनशिप के विजेता बने अल्मोड़ा के मनोज सिंह खनी, बजेला गांव में खुशी की लहर
बजेला, धौलादेवी (अल्मोड़ा)। अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ गांव बजेला निवासी मनोज सिंह खनी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने दुबई के रोटाना होटल में आयोजित एफ एंड बी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता पिछले तीन महीनों से चल रही थी, जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

गुरुवार रात हुए फाइनल राउंड में मनोज ने शानदार प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। गांव और आसपास के लोगों ने मनोज को इस गौरवशाली उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मनोज की इस सफलता ने न केवल उनके गांव का नाम रोशन किया, बल्कि यह साबित कर दिया कि कठिन मेहनत और लगन से किसी भी मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है। क्षेत्रवासी उनकी इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत मान रहे हैं।
