हल्द्वानी। समाजसेवी हेमंत गोनिया मोहन शर्मा हरीश जोशी मंडी चौकी के सहयोग से चित्र शीला घाट रानी बाग में नगर निगम हल्द्वानी के इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह गृह हल्द्वानी में समस्त दाह संस्कार के समान के साथ लावारिस का दाह संस्कार किया।
लावारिस पुरुष की उम्र 51 वर्ष को दिनांक 22 8 2023 108 सेवा से लाकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भर्ती कराया गया दिनांक 3 1 2024 को उसकी मृत्यु हो गई जिसे 3 दिनों तक शिनाख्त के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी मोर्चरी हाउस पर रखा गया जिसके कोई भी घर वाला नहीं पहुंचा पुलिस और समाजसेवियों द्वारा उसके परिजनों को खोजा लेकिन घरवालों का पता नहीं लगा लावारिस पुरुष की आत्मा ना भटके दाह संस्कार का समस्त सामान देकर इलेक्ट्रिक मशीन में दाह संस्कार कराया समाजसेवियों ने 6 माह मैं अब तक 40 लावारिस लाशों का दाह संस्कार कर दिया हे पूर्व से लेकर अब तक अनगिनत लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं समाज का हर वर्ग मदद व सहयोग कर सकता हैं हमें तो पैसा नहीं दाह संस्कार का सामान चाहिए व लकड़ी चाहिए और आप लोग पुण्य के भागीदार बने समाज हित पर यही सच्ची मानवता है 98972 13226 पर संपर्क करें हल्द्वानी नगर निगम के मेयर श्रीमान जोगिंदर पाल सिंह रौतेला जी मौके पर मौजूद थे तथा नगर निगम के इंजीनियर के भी उपाध्याय 86304 87800 तथा इलेक्ट्रॉनिक मशीन को चलाने वाले इंजीनियर राजू भाई साहब ने सभी औपचारिकताएं पूरी की गई मोबाइल नंबर यह भारत देश में में कई मशीनों को चला चुके हैं 99535 33000 तथा आज हल्द्वानी के मेयर श्रीमान जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने भी मौके में पहुंचकर सभी जानकारियां उपलब्ध की हमें खुशी है कि हल्द्वानी में इलेक्ट्रिक विद्युत मशीन चल चुकी है।
हल्द्वानी में लावारिस लाश के साथ विद्युत शव दाह गृह शुरू
By
Posted on