नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप की घटना
कोटद्वार। गुरुवार सुबह नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप सड़क पर अचानक हाथी आ जाने से बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक दीपावली की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर वापस लौट रहा था।
प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत राइंका खैरासैंण में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत ग्राम गवाणा मल्ला निवासी सतेंद्र सिंह (35) परिवार के साथ कोटद्वार के मोहल्ला प्रतापनगर में किराये के मकान में रहते थे। दीपावली की छुट्टी के बाद गुरुवार सुबह सतेंद्र अपनी बाइक से ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान लालपुल के समीप मोड़ पर बाइक के आगे अचानक एक हाथी आ गया। सामने हाथी देख सतेंद्र घबरा गए और घबराहट में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से खड्ड की ओर जा गिरी। सतेंद्र के सीने व सिर में चोटें आई। मौके से गुजर रहे वन गुज्जरों ने खड्ड में गिरे सतेंद्र को खड्ड से निकाला और सड़क पर पहुंचाया।
सूचना मिलने पर 108 आकस्मिक चिकित्सा वाहन भी मौके पर पहुंच गया। सतेंद्र को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सतेंद्र अपने बच्चों को गांव से कोटद्वार लेकर आया था। उसका बेटा कोटद्वार में ही सरस्वती शिशु मंदिर में आठवीं कक्षा में पढ़ता है।
सड़क पर अचानक आया हाथी, दहशत में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरा और मौत
By
Posted on