हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिड़ला का स्थापना दिवस ‘जन-जागरूकता अभियान’ के रूप में मनाया गया। विद्यालय परिवार ने विविध कार्यक्रमों द्वारा जहां अपनी खुशी को व्यक्त किया, वही समाज के प्रति अपने दायित्वबोध के प्रति सजगता भी दिखाई । सर्वप्रथम विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर विद्यालय के निकट रैली निकाली।
कक्षा नर्सरी से पॉंच के विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों जैसे- पॉप्सिकल्स स्टिक क्राफ्ट, कलरिंग और एंड पेस्टिंग, टीयर एंड पेस्ट, हैंड इंप्रेशन कार्ड, गो ग्रीन, बुकमार्क मेकिंग, न्यूजपेपर क्राफ्ट आदि में प्रतिभाग किया।
कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, वन्य- जीव संरक्षण, हरित संपदा विषयों पर पोस्टर बनाए, कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयों पर जिंगल लिखें और कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने “वन : हमारी हरित संपदा” विषय पर स्लोगन लिखे।
हल्द्वानी शहर में विभिन्न स्थानों पर ‘वन्य जीव संरक्षण’ और ‘सेव द प्लेनेट अर्थ’ विषय पर विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। वॉकवे मॉल में “वोट डालने के महत्व” विषय पर बच्चों द्वारा डूडलिंग आर्ट करवाई गई। इस अवसर पर कुछ विद्यार्थियों का समूह वृद्धाश्रम भी गया, जहां उन्होंने वृद्धो के साथ कुछ समय बिताया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में वृद्धों के प्रति आत्मीयता और सम्मान का भाव जागृत करना था। इसके अतिरिक्त विद्यालय में नौ सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों और अध्यापकों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता के लिए भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पिंदरजीत सिंह चीमा, उप प्रधानाचार्य श्री अजय बिहारी सेठ, मुख्य अध्यापिका श्रीमती वंदना टम्टा और मैनेजर इंफ्रास्ट्रक्चर श्री सुरेश वाजपेई ने हर्षोल्लास के साथ सभी को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आर्यमान का 21वां स्थापना दिवस जन-जागरूकता अभियान के रूप में मनाया
By
Posted on