हरिद्वार

पिता-पुत्र का साहस पड़ा बदमाशों पर भारी, लूट के मंसूबों पर फेरा पानी

बदमाश के फायर से बाल-बाल बचने के बाद पुत्र ने पिता की मदद से एक बदमाश दबोचा

दबोचे गए अभियुक्त गगन ने अपने भाई व अन्य सदस्यों को मिलकर बनाए गए सपेरा गैंग ने दिया था कई वारदातों को अंजाम, अभियुक्त से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने दबोचे सपेरा गैंग के 03 सदस्य गैंग के सदस्यों की निशांदेही पर लक्सर क्षेत्र में हुई 04 चोरी तथा 01 लूट का माल व नगदी की गई बरामद
शोर्य का परिचय देने पर एसएसपी श्री अजय सिंह ने पिता-पुत्र को किया सम्मानित, सपेरा गैंग की धरपकड़ के लिए अधिनस्थों को पूर्व में निर्देश दिए गए थे, जल्द और खुलासे होने की भी है संभावना :: एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र दिनांक-15.03.2023 की प्रातः ग्राम अलावलपुर लक्सर में 03 बदमाशों द्वारा नीरपाल सिंह पुत्र श्री रत्न सिंह के घर मे दीवार फांदकर घुसे और धमकाते हुए नकदी लूटी गयी। इस दौरान पिता-पुत्र द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने नीरपाल सिंह के पुत्र उपलक्ष के उपर तमंचे से फायर किया गया जिसमें वह बाल बाल बच गया। मारपीट में घायल होने व फायर से बाल-बाल बचने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए 01 बदमाश को मौके पर ही पकड लिया जबकी 02 अन्य बदमाश मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होती देख मौके से भाग गए।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम के सम्बन्ध में जानकारी  दी  तथा  पकडे  गये  बदमाश  गगन  पुत्र ओमप्रकाश निवासी घीस्सोपुरा पथरी को 01 अदद तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस के साथ नियमानुसार हिरासत पुलिस लेते हुए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लक्सर क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चोटिल हुए नीरपाल सिंह व उनके पुत्र को तत्काल घायल अवस्था में वास्ते उपचार सी०एच०सी० लक्सर भिजवाया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु०अ०सं० 242/23 धारा 394,397,457, 34 भादवि बनाम गगन व अन्य 02 अज्ञात दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पति ने चौथी पत्नी को लगाया ठिकाने, झाड़ियां में मिले शव की हत्या का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा

अभियुक्त गगन उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली कि अभियुक्त द्वारा अपने भाई वतन व नितिन के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान इनके द्वारा बनाए गए सपेरा गैंग द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की भी जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के क्रम में दिनांक-15.03.2023 को वांछित अभियुक्त नितिन, गोरवनाथ व पूजा को दबोचने में सफलता हासिल कर उनकी निशांदेही पर विभिन्न वारदातों से चोरी किया गया माल बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01.गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार
02.नितिन पुत्र विनोदनाथ निवासी-उपरोक्त
03.पूजा पत्नी सोनू बंगाली निवासी-उपरोक्त
04.गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्ड़ीघाट निकट कुष्टा आश्रम थाना श्यामपुर

*फरार अभियुक्त-*
01. वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार
02. घमीर पुत्र नीटू निवासी-उपरोक्त
03. नीटू पुत्र कमलू निवासी-उपरोक्त

*बरामदगी का विवरण-*
01.मु0अ0सं0-153/2023 धारा-392,411 भादवि0 में 1000 नकदी
02.मु0अ0सं0-243/2023 धारा-380,411 भादवि0 में 01 जोडी सफेद धातु की पाजेब व 01 पीली धातु की बाली व नकदी 5000 रूपये व घर के बर्तन
03.मु0अ0सं0-234/2023 धारा-380,457,411 भादवि0 में 3200 रूपये पर्स व आधार कार्ड
04.मु0अ0सं0-235/2023 धारा-380,457,411 भादवि0 में 4000 रूपये की नकदी
05.मु0अ0सं0-197/2023 धारा-380,427,295 भादवि0 में 01 अदद छत्र सफेद धातु का
06.मु0अ0सं0-242/2023 धारा-394,397,457,34 भादवि0 में नकदी 5000 रूपये व पर्स व आधार कार्ड
07. मु०अ०सं० 242/23 धारा 394,397,457, 34 भादवि में 01अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस

*पुलिस टीम-*
01. श्री अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक को0 लक्सर
02. व0उ0नि0 अंकुर शर्मा-कोतवाली लक्सर
03. उ0नि0 मनोज नौटियाल- चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
04. उ0नि0 अशोक रावत-चौकी प्रभारी भिक्कमपुर
05. उ0नि0 नीरज रावत- चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर
06. उ0नि0 प्रवीन बिष्ट- चौकी प्रभारी रायसी
07. म0का0 गीता चौहान
08. हे0का0 बलविन्द्र सिंह
09. कानि0 अनिल पंवार
10. कानि0 दीपक ममंगाई
11. कानि0 अजीत तोमर
12. कानि0 ध्वजवीर सिंह
13. कानि0 तरसेम सिंह

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस मुठभेड व लूट के आरोपियों का पुलिस ने लिया कस्टडी रिमांड

लक्सर क्षेत्रान्तर्गत सपेरा गैंग द्वारा की गई वारदातों का विवरण
1- दिनांक-13.02.2023 की रात को अपने भाई वतन व अन्य साथियों घमीर व नीटू के साथ मिलकर ढाढेकी गांव में एक महिला से सोने के कुण्डल छिन लिये थे।
2- दिनांक 27-02-2023 की रात को अपने भाई वतन व अपने साथी घमीर व नीटू के साथ मिलकर बसेडी खादर में काली मन्दिर से चांदी का छत्र, माता की चांदी की पाजेब, एम्प्लीफायर, डीवीआर चोरी कर लिया था व चोरी किये गये छत्र को अपनी मौसी पूजा पत्नी सोनू बंगाली निवासी सपेरा बस्ती घोस्सीपुरा को दे देना बताया गया।
3- दिनांक-06.03.2023 की रात में गंगाविहार कालोनी लक्सर में अपने भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर गेट का ताला तोडकर घर के अंदर से सोने चांदी के जेवरात व खाने के बर्तन, 15000 रूपये की नकदी व जेवरात के साथ कुछ दस्तावेज चोरी करना ।
4- दिनांक 08.03.2023 की रात को अपने भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर  सुल्तानपुर में दो दुकानों के शटर को लोहे की सब्बल से साईड से उखाड कर परचून की दुकान के गल्ले से लगभग 14000/- रुपये मेडिकल की दुकान से गल्ले से एक पर्स जिसमें लगभग 6000/- रूपये व एटीएम आदि चोरी करना
5- दिनांक 15-03-2023 की सुबह सुबह लगभग 03 बजे अपने भाई वतन व दोस्त नितिन के साथ मिलकर लूट करने के इरादे से ग्राम अलावलपुर में दीवार फांदकर घुसना व लूट के दौरान मौके पर ही पकडा जाना बताया गया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी