उधमसिंह नगर
किच्छा: शराबी पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने की हत्या, भाई और साढ़ू के साथ मिलकर गमछे से घोंटा गला
किच्छा। एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां हरदोई निवासी राजमिस्त्री कमलेश की हत्या उसकी पत्नी, साले और साढ़ू ने मिलकर की। पुलिस के अनुसार, पत्नी पिंकी देवी ने शराबी पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर अपने भाई गोविंद और रिश्तेदार प्रमोद कुमार के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी।
30 जुलाई की रात कमलेश शराब पीकर घर लौटा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। इस दौरान तीनों ने मिलकर गमछे से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को रात करीब 12:30 बजे घर के पीछे स्थित अमरूद के बाग में छिपा दिया गया।
कमलेश की हत्या के मामले में सबसे पहले उसकी पत्नी पिंकी देवी ने ही मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लगा। सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी ने बताया कि जांच के दौरान करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ की गई।
कमलेश के पिता मुनेश्वर लाल ने पुलिस को बताया कि बेटे की हत्या उसकी पत्नी पिंकी, साले गोविंद और बेहटा गोकुल (हरदोई) निवासी साढ़ू प्रमोद कुमार ने की है। पुलिस ने तीनों को बरेली रोड स्थित उत्तराखंड बॉर्डर पर राजपूत ढाबे से गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है।
कमलेश की शादी 15 साल पहले पिंकी देवी से हुई थी। उसके दो बेटियां और दो साल का एक बेटा भी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
