मां भागीरथी लघु व्यापार एसोसिएशन ने पेयजल व्यवस्था ठीक कराने की मांग उठाई
हरिद्वार। मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजूल तोमर ने गंगा घाटों पर लगे टूटे चेंजिंग रूम ठीक करवाने की मांग की है। कहा कि बाहर से आए तीर्थयात्री महिलाओं को स्नान करने के बाद कपड़े बदलने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मंजूल तोमर ने कहा घाटों पर जगह जगह बनाई जाए चेंजिंग रूम रखे हैं। रखरखाव के अभाव में उनकी हालत खराब हो गई है। महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। घाटों पर डस्टबिन भी रखे जाएं, ताकि यात्री जगह-जगह कूड़ा न फेंक सकें। घाटों ओर पेयजल की समस्या भी बनी रहती है। रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पानी की टंकियों काफी कम हैं। पेयजल के लिए पर्याप्त टंकियां लगाई जाए।