अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
कुमाऊँ में चार सड़क हादसे, 6 की मौत
ऊधमसिंहनगर/नैनीताल/चंपावत। ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और चम्पावत जिलों में बीते 24 घंटे के भीतर हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई।
काशीपुर में डंपर ने दंपति को कुचला
काशीपुर में सोमवार को सलेम सराय, थाना डिलारी, जनपद मुरादाबाद (यूपी) निवासी 35 वर्षीय शाहिद पत्नी 30 वर्षीय भूरी और बेटी के साथ बाइक से परमानंदपुर काशीपुर आए थे। वापस लौटते समय दाभौरा मुस्तहकम के पास ओवरलोडेड डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर डंपर चढ़ने से शाहिद और उनकी पत्नी भूरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल बेटी को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खटीमा में इकलौता चिराग बुझा
खटीमा में देवरी गांव से अपनी मौसी के घर से लौट रहे बाइक सवार वार्ड नंबर 18 खेतलसंडाखाम निवासी 25 वर्षीय नितिन राणा पुत्र जसवीर सिंह की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता था।
चोरगलिया में सिडकुलकर्मी की जान गई
चोरगलिया में रविवार रात एक स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार चोरगलिया के लाखन मंडी क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय शुभम आर्या पुत्र जयराम की मौत हो गई। शुभम सितारगंज में सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था।
टनकपुर से लोहाघाट आ रही बारातियों की बोलेरो पलटी
सोमवार को लोहाघाट से करीब 20 किलोमीटर पहले खालगढ़ा-पुल्ला-चमदेवल सड़क में बिल्देधार के पास टनकपुर से आ रही एक बारात का बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में समा गया। हादसे में आकाश सिंह महर (22) पुत्र गंगा सिंह महर और मोहित सिंह महर (20) पुत्र तान सिंह महर दोनों निवासी उचौलीगोठ टनकपुर की मौके पर मौत हो गई। जबकि, वाहन में सवार रोहन सिंह महर (21) पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह (22) पुत्र टेहर सिंह दोनों निवासी उचौलीगोठ और चालक विजय सिंह रावत (33) पुत्र केशव रावत निवासी चकरपुर मैत गांव घायल हो गए।
