देहरादून
47 लाख की ठगी: पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह 47 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गईं। देवयानी ने डालनवाला थाने में पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इन तीनों ने उन्हें मुनाफे का झांसा देकर निवेश के लिए तैयार किया और 47 लाख रुपये ले लिए। लेकिन न तो उन्हें कोई लाभ मिला, न ही मूल रकम वापस की गई।
देवयानी का आरोप है कि आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ कागजात भी तैयार किए, जिससे भविष्य में उनके खिलाफ किसी बड़ी साजिश की आशंका है। उन्होंने कई बार रकम वापस मांगी, लेकिन हर बार उन्हें टाल दिया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी सन्नी अग्रवाल पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ एक व्यक्तिगत धोखाधड़ी का मामला है, बल्कि निवेश के नाम पर होने वाले संगठित अपराधों की एक और कड़ी को उजागर करती है।
