अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
अल्मोड़ा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी सऊदी अरब से लौटा
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के देघाट थाना पुलिस ने दो युवकों को 14.85 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों बाइक से डोटियाल से गांजा खरीदकर काशीपुर ले जा रहे थे। इनमें से एक युवक सऊदी अरब में नौकरी करता था, जो अब नौकरी छोड़कर गांजा तस्करी कर रहा था।
केदार पुल के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी:
रविवार को देघाट थाना पुलिस केदार पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्याल्दे की तरफ से दो बाइक सवार आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रोका तो वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास से 14.85 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपियों का खुलासा:
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम अतीक, निवासी ग्राम पैगा, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर और हरीश, निवासी ग्राम उडलीखान, चौखुटिया बताया। जांच में सामने आया कि अतीक सऊदी अरब में काम करता था। वह नौकरी छोड़कर काशीपुर आ गया था। यहां वह कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नशे के कारोबार में लग गया। वह पहाड़ से सस्ते दाम में गांजा लाकर उसे काशीपुर में ऊंचे दामों पर बेचता था।
मुकदमा दर्ज, बाइक सीज:
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर बाइक सीज कर दी है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
