हल्द्वानी
हल्द्वानी: दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने नवजात को दिया जन्म, छह दिन बाद हुई मौत
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने हाल ही में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में नवजात शिशु को जन्म दिया। लेकिन जन्म के मात्र छह दिन बाद ही नवजात की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि समय से पूर्व जन्म और कमजोरी बच्चे की मौत की वजह हो सकती है।
मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता के अनुसार, मई में नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। जांच में पता चला कि वह छह माह की गर्भवती है। इस पर परिवार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
हाल ही में पीड़िता ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, लेकिन नवजात की हालत कमजोर रही और शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
बताया गया कि पीड़ित परिवार मूल रूप से रामपुर का निवासी है और फिलहाल हल्द्वानी क्षेत्र में रह रहा है। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। मामला एक बार फिर से नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराधों और उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
