हल्द्वानी
हल्द्वानी: समाजसेवियों ने किया लावारिस पुरुष का दाह संस्कार, डेढ़ वर्ष में 217 लाशों का कराया अंतिम संस्कार
हल्द्वानी। मानवता की मिसाल पेश करते हुए समाजसेवियों ने बुधवार को एक लावारिस पुरुष का दाह संस्कार किया। यह कार्य हेमंत गौनिया, अमित रस्तोगी, वंश गौनिया और यतेंद्र बमेठा के नेतृत्व में हल्द्वानी क्रियाशाला समिति हीरानगर के सहयोग से किया गया। दाह संस्कार रानीबाग स्थित इलेक्ट्रिक मशीन श्मशान गृह में समस्त विधि-विधान और धार्मिक सामग्री के साथ संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार, लावारिस पुरुष का शव पिछले तीन दिनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखा गया था। जब कोई परिजन या दावा करने वाला आगे नहीं आया, तब समाजसेवियों ने आगे बढ़कर पूरी धार्मिक प्रक्रिया के साथ अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने बताया कि आत्मा की शांति के लिए हर दाह संस्कार में पूरा क्रिया-सामग्री और धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है।
समाजसेवी हेमंत गौनिया ने बताया कि पिछले 15 महीनों में वे 217 लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल मानवीय भावना से प्रेरित होकर किया जाता है, जिससे किसी लावारिस की आत्मा भटके नहीं और उसे सम्मानपूर्वक विदाई मिल सके।
उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य में समाज का हर वर्ग सहयोग कर सकता है। “हमें पैसे की नहीं, बल्कि दाह संस्कार की सामग्री, लकड़ी और एंबुलेंस के किराए में सहयोग की आवश्यकता है,” उन्होंने कहा। समाजसेवियों ने जनता से अपील की कि वे इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें, क्योंकि यही सच्ची मानवता है।
संपर्क हेतु उन्होंने 98972 13226 नंबर जारी करते हुए कहा कि हर सहयोग एक आत्मा की शांति का माध्यम बन सकता है।
