हल्द्वानी: शहर के समाजसेवी मानवता की मिसाल पेश करते हुए लगातार लावारिसों के अंतिम संस्कार का जिम्मा उठा रहे हैं। आज दिनांक 8 दिसंबर 2024 को हेमंत गोनिया, संतोष बल्यूटिया, अमित रस्तोगी, हरिश्चंद्र जोशी और वंश गोनिया जैसे समाजसेवियों ने मिलकर रानी बाग इलेक्ट्रिक मशीन में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया।
यह अज्ञात व्यक्ति हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन पर मृत पाया गया था। तीन दिन तक उसके परिजनों की खोज की गई, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। अंततः आज पंचनामा भरकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
190वां अंतिम संस्कार:
यह समाजसेवियों द्वारा किए गए 190वां अंतिम संस्कार है। पिछले डेढ़ साल में इन्होंने अनगिनत लावारिसों को अंतिम विदाई दी है। इनका मानना है कि हर व्यक्ति को सम्मानजनक अंतिम संस्कार मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो।
समाज सेवा का संदेश:
समाजसेवी हेमंत गोनिया ने बताया कि इस पुण्य कार्य में समाज का हर वर्ग सहयोग कर सकता है। हमें पैसों की जरूरत नहीं है, बस दाह संस्कार का सामान, लकड़ी और एंबुलेंस का किराया चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस नेक काम में आगे आएं और मानवता की सेवा करें।
सच्ची मानवता:
समाजसेवियों का यह कार्य सच्ची मानवता की मिसाल है। उन्होंने साबित कर दिया है कि समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
संपर्क:
अगर आप भी इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आप हेमंत गोनिया से 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं।