हल्द्वानी
फेसबुक फ्रॉड का शिकार हुई हल्द्वानी की युवती, प्यार और शादी के झांसे में गंवाए 22 लाख रुपये
हल्द्वानी। फेसबुक पर हुई एक दोस्ती ने हल्द्वानी की युवती की जिंदगी को बड़ा झटका दे दिया। अजनबी से हुई बातचीत पहले दोस्ती, फिर प्यार और शादी के वादों तक पहुंच गई, लेकिन इसके पीछे छिपा था एक शातिर गिरोह का जाल। युवती ने न केवल 22 लाख रुपये गंवाए बल्कि शादी का सपना भी टूट गया।
मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। गुरुग्राम स्थित कंपनी में कार्यरत युवती ने न्यायालय को दी शिकायत में बताया कि अप्रैल 2024 में फेसबुक के जरिये उसकी पहचान सिद्धार्थ ग्रोवर नामक युवक से हुई। सिद्धार्थ ने खुद को स्पाइस जेट एयरलाइंस का पायलट बताकर विश्वास जीत लिया। उसने अपना पता चंडीगढ़ का बताते हुए तनीषा, श्वेता और मनीष को अपने परिजन बताया। मुलाकातों के दौरान सिद्धार्थ ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया और परिजनों से फोन पर बात कराकर विश्वास और पुख्ता किया। शादी की तारीख 2 दिसम्बर 2024 भी तय हो गई।
इसी बीच उसने युवती से हल्द्वानी में बैंक खाता खुलवाकर एटीएम अपने पास रख लिया। बाद में प्रॉपर्टी खरीदने का बहाना बनाकर युवती से बैंक लोन अप्लाई कराया और उसके खाते से 18 लाख रुपये हड़प लिए। धीरे-धीरे पूरे 22 लाख रुपये निकालने के बाद उसका और उसके कथित परिवार का व्यवहार बदल गया। शादी नजदीक आने पर सिद्धार्थ ने बातचीत भी बंद कर दी।
संदेह होने पर युवती ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि सिद्धार्थ पहले से शादीशुदा है और यह पूरा गिरोह इसी तरह मासूम लोगों को फंसाता है। पीड़िता ने आरोपी सिद्धार्थ और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
