आईजी और एसएसपी ने किया चर्चित अंकित हत्याकांड का खुलासा
हल्द्वानी। विषकन्या डॉली उर्फ माही को पुलिस ने रुदपुर से उसके कथित प्रेमी दीप कांडपाल के साथ रुदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। माही ने अपने प्रेमी युवा व्यवसायी अंकित चौहान की साँप से कटवा कर हत्या करवा दी थी। इस मामले में माही समेत 4 लोग फरार थे। इनामी घोषित होने के बाद माही और दीप की गिरफ्तारी हो गई, जबकि दो अभी फरार हैं।
पुलिस ने माही और उसके प्रेमी दीप कांडपाल को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया, यह दोनों गुडगांव से हल्द्वानी आत्मसमर्पण करने के लिए आ रहे थे। इस पूरे मामले का खुलासा आज आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने संयुक्त रूप से किया है।
आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया की अंकित हत्याकांड के मुख्य आरोपी माही है, जिसने इस हत्याकांड की साजिश रची थी, अपने प्रेमी अंकित को सांप से डसवां कर उसकी हत्या करवा दी थी, जिसमें पुलिस ने सबसे पहले रमेश नाथ नाम के सपेरे को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता माही और उसका आशिक दीप कांडपाल समेत अन्य आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद आज दोनों को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है।