हरिद्वार। हर की पौड़ी क्षेत्र में चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी के नेतृत्व में परचून की दुकानों पर औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, एक्सपायरी डेट और अन्य जरूरी मानकों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान कई दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। चौकी इंचार्ज कंडारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्राहकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध कराना है। उन्होंने दुकानदारों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही।

