उत्तराखण्ड
हेमकुंड साहिब: 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे कपाट, अब तक 2.28 लाख ने किए दर्शन
चमोली। सिखों के प्रमुख तीर्थस्थलों में शुमार हेमकुंड साहिब में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 2.28 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां मत्था टेक चुके हैं। यात्रा 25 मई से शुरू हुई थी और 10 अक्तूबर को कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
बारिश और कठिन मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस क्षेत्र में इन दिनों हिम सरोवर के आसपास ब्रह्मकमल समेत कई दुर्लभ प्रजातियों के फूल खिले हुए हैं, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा यात्रा की सुविधाओं में निरंतर सुधार किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
गौरतलब है कि समुद्र तल से करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब तक की यात्रा चुनौतीपूर्ण मानी जाती है। इसके बावजूद हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आकर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करते हैं। जैसे-जैसे कपाट बंद होने की तिथि नजदीक आ रही है, श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
