अल्मोड़ा। पपरसली से लगे हुए ग्राम भूल्यूड़ा के युवाओं द्वारा सड़क निर्माण कार्य में विभाग द्वारा लापरवाही के चलते सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का घेराव किया गया। और शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर धरना प्रदर्शन और चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया।
बताते चलें कि पपरसली से ग्राम भूल्यूड़ा तक 3 किमी सड़क का निर्माण कार्य तीन वर्ष पूर्व सितंबर 2024 को हुआ था जो कि विभागों के आपसी तालमेल की कमी तथा विभागीय अधिकारियों की असफलताओं के कारण लंबे समय से ठप पड़ा है। एक ओर जहां सड़क निर्माण के कारण सड़क के नीचे स्थित गांव को जाने वाला पैदल मार्ग जर्जर स्थिति में है और ग्रामीण टूटे हुए मार्ग से ही आवागमन कर जान जोखिम में डालने को बाध्य हैं वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण वर्षा में मलबा आने से रोड का मार्ग भी बार बार अवरूद्ध हो जाता है जो कि स्कूली बच्चों और काश्तकारों के लिए भी बड़ा खतरा बना हुआ है। सब्जी उत्पादन क्षेत्रों में अग्रणी रहने वाले ग्राम भूल्यूड़ा की समस्याओं में विभाग तो छोड़ो कोई जनप्रतिनिधि भी सुध नहीं ले रहा जिस कारण ग्रामीणों में अत्यंत रोष व्याप्त है। यही कारण है कि ग्रामीणों ने पंचायती चुनावों के पूर्णरूपेण बहिष्कार का निर्णय लिया है, विभाग द्वारा 26 सितंबर को वन-विभाग,वन-निगम के साथ सँयुक्त निरीक्षण की बात कही गयी है,विनय किरौला ने कहा कि 26 तारीख को सँयुक्त निरीक्षण के बाद एक निश्चित तिथि के भीतर विभाग द्वारा कार्य प्रारम्भ किया जाय। यदि निश्चित तिथि से सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नही हुआ तो बड़ा जनांदोलन होगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
घेराव करने वालों में सामाजिक कायकर्ता विनय किरौला, संजय सिंह बिष्ट, जीवन बिष्ट, मोहित सिंह बिष्ट, सुजीत टम्टा, नन्दन बिष्ट, विजेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट, जमन सिंह, सूरज बिष्ट, शुभम बिष्ट, पवन बिष्ट, अजय बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।
सड़क नहीं बनी तो होगा चुनाव बहिष्कार, ग्रामीणों ने किया अधिशासी अभियंता का घेराव
By
Posted on