हरिद्वार
रानीपुर झाल से कोर कॉलेज तक हाइवे से हटेंगे अवैध यूनीपोल और होर्डिंग्स
चारधाम यात्रा की तैयारी, एसएसपी ने दिए कार्यवाही के निर्देश
हरिद्वार। आगामी चारधाम यात्रा सीजन-2023 शुरू होने में 1 माह का भी समय शेष नहीं है ऐसे मैं सभी विभागों द्वारा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रत्येक छोटी-बड़ी बात को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को चाक-चौबंद किए जाने की तरफ खासा ध्यान दिया जा रहा है।
ऐसे में हरिद्वार पुलिस की तरफ से एन.एच.ए.आई से पत्राचार कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 (पुराना नंबर 58) में “रानीपुर झाल से कोर कॉलेज रुड़की तक” जगह-जगह बेतरतीब लगे यूनीपोल/होर्डिंग्स की अनुमति के बारे में जानकारी करने पर एनएचएआई द्वारा अपने पत्र संख्या-7495 द्वारा इन होल्डिंग्स को लगाने से पूर्व एनएचएआई से अनुमति नहीं लिया जाना, अवगत कराया।
राष्ट्रीय राजमार्ग में दोनों तरफ काफी बड़े साइज के बने इन होर्डिंग से यात्रीगण दिग्भ्रमित होते हैं और यदा-कदा उनके एक्सीडेंट भी होते हैं।
ऐसे में यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने को प्रतिबद्ध एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा उक्त संबंध में एनएचएआई से समन्वय स्थापित कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी सिटी को निर्देशित किया गया है।
