वाहनों की आवाजाही शुरू कराने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस, पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लंगूरों को भगाकर
नैनीताल। नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में एक पर्यटक वाहन की टक्कर से लंगूर की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर लंगूरों के झुंड ने न तो पर्यटकों के वाहन आगे बढ़ने दिए और न ही लोगों को पैदल आवाजाही करने दी। मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। मल्लीताल कोतवाली से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लंगूरों को भगाकर यातायात सुचारू कराया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कालाढूंगी की ओर से पर्यटक वाहनों की आवाजाही के दौरान एक लंगूर वाहन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच सड़क पर पड़े लंगूर को देख अन्य लंगूर भी वहां पहुंच गए। बड़ी संख्या में लंगूर बीच सड़क पर बैठ गए। वाहन चालकों ने हॉर्न बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सड़क से पैदल आवाजाही करना भी मुश्किल हो गया। इस पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बारापत्थर चौकी से जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने लंगूरों को भगाने का प्रयास किया। लेकिन लंगूर सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। करीब एक घंटे तक यहां रास्ता जाम रहा। इसके बाद मल्लीताल कोतवाली में सूचना दी गई। कोतवाली से भी पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सड़क से लंगूरों को किसी तरह हटाकर यातायात सुचारू किया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लंगूरों को रास्ते से हटाकर आवाजाही शुरू कराई। वन विभाग के अफसरों को सूचना देकर लंगूर का शव उनके सुपुर्द किया गया।
नैनीताल के बारापत्थर में पर्यटक वाहन की टक्कर से लंगूर की मौत, लंगूरों के झुंड ने सड़क पर लगाया जाम, यातायात रोका
By
Posted on