पुलिस ने 160 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की, 52 दिनों तक चली पुलिस जांच
हल्द्वानी। मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों की आवासीय संस्था के संचालक श्याम सिंह धानक के खिलाफ पुलिस ने 160 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। 52 दिनों तक चली पुलिस जांच में धानक पर पॉक्सो व यौन शोषण के आरोप सही पाए गए हैं।
काठगोदाम थाना क्षेत्र स्थित मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों की आवासीय संस्था के संचालक श्याम सिंह धानक के खिलाफ 11 अक्तूबर को यौन शोषण के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बता दें कि सितंबर 2023 में तत्कालीन एसएसपी पंकज भट्ट के पास डाक के माध्यम से एक शिकायती पत्र भेजा गया था। पत्र में एक छात्रा ने धानक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। मामले की जांच शुरू हुई तब तक एसएसपी का तबादला हो गया। नए एसएसपी प्राद नारायण मीणा ने जांच को तेजी से आगे बढ़ाया और जांच परी होते ही मुकदमा दर्ज कर 13 अक्तूबर को धानक को गिरफ्तार लिया। पुलिस की आधिकारिक जांच शुरू होने के बाद मामले में एक-एक करके चार पीड़िताएं सामने आईं। सभी के बयान भी दर्ज कराए गए। छात्राओं ने संस्था संचालक पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था। वहीं 52 दिन की जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने 160 पेज की चार्जशीट तैयार की और श्याम सिंह धानक के खिलाफ कोर्ट में सबमिट कर दी है। फिलहाल आरोपी धानक अभी जेल में है।
हल्द्वानी में बच्चों के यौन शोषण मामले में श्याम सिंह धानक पर लगे आरोप पुलिस जांच में सही पाए गए
By
Posted on