नैनीताल
गरमपानी में घोड़े की लात से युवक की दर्दनाक मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
गरमपानी (नैनीताल): बेतालघाट ब्लॉक के हरिनगर हरतोला गांव में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक भुवन चंद्र की जान चली गई। भुवन चंद्र, जो हरीश चंद्र का पुत्र था, अपने घोड़े को अस्तबल में बांधने ले जा रहा था। इस दौरान घोड़े ने अचानक उसे पीछे से लात मार दी।
घटना के वक्त वह अकेला था और काफी समय तक वापस न लौटने पर परिजन उसे देखने अस्तबल पहुंचे। वहां उन्होंने उसे गंभीर रूप से घायल हालत में पाया। घायल भुवन को तत्काल गरमपानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉ. मनोज कांडपाल ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव और परिवार तक पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। भुवन अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और पशुपालन से जुड़ा हुआ था।
यह घटना न सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है बल्कि पशुओं के साथ काम करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की अहमियत भी उजागर करती है। प्रशासन की ओर से शव का पंचनामा भरने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
