हल्द्वानी
हल्द्वानी में बाइक सवार तीन बदमाश महिला के गले से डायमंड लगा मंगलसूत्र झपटकर फरार
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में प्राइड हॉस्पिटल के पास गुरुवार रात बाइक सवार तीन बदमाश पति के साथ घूम रही महिला के गले से डायमंड लगा मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए। महिला ने पति के साथ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में कारोबारी नीरज आनन्द निवासी श्याम अपार्टमेंट ने कहा है कि बीते गुरुवार रात करीब 1040 बजे वह अपनी पत्नी के साथ नहर कवरिंग रोड पर घूम रहे थे। इसी बीच प्राइड हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे, तभी एक बाइक में तीन युवक सवार होकर आए और पत्नी के गले से डायमंड का मंगलसूत्र झपटकर भाग गए। इस घटनाक्रम में महिला जमीन पर गिर गई। उसके पैर में चोट लगने के साथ कपड़े भी फट गए।
महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन रात होने के कारण कोई बाहर नहीं आया। शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस दिनभर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। एसएसआई विजय मेहता ने बताया तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा
