हल्द्वानी। शिवसेना के शिव कावड़ संघ द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पदयात्रा में पहुंचे कावड़ियोद्वारा प्रातः 10:00 बजे महंत जीतेन्द्र नागर व चंदू डीजे के नेतृत्व में सत्यनारायण मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जलाभिषेक किया।
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर के नेतृत्व में शुरू की गई जो शहर के मुख्य मार्ग से होकर कालू सिद्ध मंदिर ,पटेल चौक पिपलेश्वर मंदिर ,अवलेश्वर मंदिर ,देवी मंदिर ,श्री श्री राम मंदिर ,गोपाल दत्त शास्त्री जी के मंदिर ,होते हुए महावीर गंज से शिव मंदिर,विष्णुपुरी दुर्गा मंदिर के शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए मंगल पड़ाव चौकी शिवालय मैं जलाभिषेक किया। मुख्य रूप से विधि-विधान से पूजा कर मंगल पढ़ाओ शिव मंदिर में पूर्ण रूप से सभी कावड़ियो ने जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा का शहर के काई स्थान प्र पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सभी कावड़ियों ने जय कारे वीर बजरंगी हर हर महादेव ,हर हर गंगे, जय जय श्री राम ,गंगा मैया की जे, जय कारों से महानगर हल्द्वानी को शिवमय.बना दिया जलाभिषेक शोभायात्रा में डीजे ,ढोल नगाड़े आदि से झूमते हुए शिव कांवरिए भक्ति रस में शराबोर थे. जलाअभिषेक के ऊपरांत सभी कावरियो और शिवभक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ..जलाभिषेक .यात्रा में महेंद्र जीतेंद्र नागर, प्रभारी महंत चंदू डीजे,कुमारी मुस्कान, कुमारी राखी,आयुष वार्ष्णेय ,रोहित पाल,राधे,ऋषभ कुमार ,घासीराम ,रवि भोले, सौरभ भोले, शंकर प्रजापति बिल्ला वर्मा,मनोज गुप्ता,त्रिलोक सिंह, अशोक सिंधी ,अशोक कश्यप शिव ,शंकर गुप्ता अनु अग्रवाल सुनील गुप्ता संजय राजपूत धर्मेंद्र साहू गगन अरोड़ा गगन चोपड़ा मनोज गुप्ता पुरुषोत्तम पुरुषोत्तम सिंह(बिट्टू भाई)नारायण साहू रमेश गुप्ता राजू गुप्ता पवन नगर राकेश साहू पदम पाल प्रमोद आर्य अभिषेक कश्यप .प्रमोद पाठक रामू गुप्ता विनय राजपूत अमित रावत दिनेश गोस्वामीअमन नगर हरिशंकर गुप्ता कोमल नागर ,साक्षी नागर, ख़ुशी नागर,रमादेवी लक्ष्मी गुप्ता आदि शिव कांवरिया व शिवभक्त सम्मलित हुए।
हल्द्वानी में कांवड़ियों ने किया शिवालयो में जलाभिषेक, देखिए वीडियो
By
Posted on
यह भी पढ़ें 👉 लोकेश दक्ष और विपिन चंद द्विवेदी को मिले बराबर वोट, छह-छह माह का होगा दोनों का कार्यकाल