काशीपुर। मामूली विवाद के चलते एक आढ़ती के बेटे ने पल्लेदारों पर फायर झोंक दिया। गोली चलने से दो पल्लेदार घायल हो गए, जिसमें से की हालत गंभीर है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है।
नवीन अनाज मंडी में वीरेंद्र खत्री की खत्री कमीशन एजेंट के नाम से आढ़त है। शुक्रवार की शाम लगभग 3:30 बजे आढ़त पर पल्लेदार धान की ढुलाई कर रहे थे। इसी दौरान भीषण गर्मी के चलते कुछ पल्लेदार आराम करने बैठ गए। तभी आढ़त स्वामी के बेटे ने पल्लेदारों से गाली गलौज कर अभद्रता की, जिसका पल्लेदारों ने विरोध किया। आवेश में आए आढ़ती के बेटे ने ग्राम सरवरखेड़ा निवासी पल्लेदार मोहम्मद नसीम व नजाकत हुसैन पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। गोली लगने से दो पल्लेदार घायल हो गए, मोहम्मद नसीम के कान के पास व पेट में गोली लगी है। जबकि नजाकत के बाएं पैर में गोली लगी है।
दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद मोहम्मद नसीम की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर एसपी अभय सिंह, सीओ अनुषा बडोला, कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर पुलिस बल के साथ मौके में पहुंच गए और आरोपी पिता- पुत्र को हिरासत में ले लिया।
काशीपुर मंडी में पल्लेदार कुछ देर आराम करने बैठे तो आढ़त के बेटे ने मार दी गोली, दो घायल
By
Posted on