रुद्रपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एसएसपी को धमकी और गाली गलौज करने वाले युवक के खिलाफ पंतनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस चेन्नई से युवक को लेकर रुद्रपुर पहुंची और उसकी काउंसलिंग की गई। एसएसपी के अनुसार युवक नशा करने का लती है।
फेसबुक प्लेटफार्म के अभिषेक मिश्रा इंटरनेशनल नाम की आइडी पर एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी के खिलाफ गालीगलौज करते हुए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। यूजर ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम लेकर धमकी दी थी। पंतनगर पुलिस और साइबर सेल टीम को यूजर को चिह्नित करने में जुटी थी। इसकी पहचान पंतनगर निवासी अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई थी। इसके बाद एक टीम उसकी लोकेशन को ट्रेस करते हुए चेन्नई पहुंची थी और उसे पकड़कर सोमवार को रुद्रपुर लेकर आई थी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि युवक फेसबुक पर रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को गाली देता है। वह अपने पिता के साथ मारपीट कर चुका है और इस संबंध में केस पंतनगर थाने में दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर एसएसपी के लिए गालीगलौज और धमकी भरी पोस्ट की थी। पिता, व्यापारिक पार्टनर, रिश्तेदारों व शहर के कई लोगों को सोशल मीडिया पर गालीगलौज की थी।
पुलिस की जांच में पुष्ट हुआ कि आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इस संबंध में युवक पर केस दर्ज करने के साथ ही मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी को काउंसलिंग के बाद परिवार को सौंपा जा रहा है ताकि उसका किसी संस्था में बेहतर इलाज कराया जा सके। कहा कि युवक से गहन पूछताछ और जांच के बाद लॉरेंस विश्नोई से उसका कोई कनेक्शन नहीं मिला है।
एसएसपी ने बताया कि युवक के खिलाफ अजमेर और बरेली में एक-एक व पंतनगर थाने में दो केस दर्ज हैं। युवक का पूर्व में बरेली के डाक्टर ने इलाज किया था। इसके बाद युवक ने डाक्टर को गालीगलौज देना शुरू कर दिया था। इस पर बरेली में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने बरेली के एसएसपी को भी सोशल मीडिया पर गालीगलौज व धमकी दी थी।
सोशल मीडिया में एसएसपी उधमसिंह नगर को धमकी और गाली देने वाला निकला नशेड़ी, अजमेर, बरेली और पंतनगर थाने में हैं चार केस दर्ज
By
Posted on