काशीपुर। एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर वीर सिंह चौहान (65) की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह दोस्त के भांजे की शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटने की तैयारी कर रहे थे। हादसे की खबर से परिवार और विवाह समारोह में मातम छा गया।
शादी में आए थे काशीपुर
वीर सिंह चौहान, मूल रूप से बुलंदशहर (यूपी) के गांव रुखी भगवानपुर के रहने वाले थे और दिल्ली के दुर्गा पार्क में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह इंडियन ऑयल में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। दो मार्च को वह अपने दोस्त विष्णु दत्त के साथ अल्मोड़ा में दोस्त के भांजे की शादी में शामिल होने गए थे। शादी की बरात बुधवार को काशीपुर के मानपुर रोड स्थित अभिनंदन रिजॉर्ट पहुंची थी, जहां वीर सिंह भी शामिल हुए।
हादसा कैसे हुआ?
गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे वीर सिंह और विष्णु दत्त दिल्ली लौटने के लिए रिजॉर्ट के बाहर कार के पास खड़े थे। उनके साथ दो महिलाएं भी थीं, जो दिल्ली जाने के लिए तैयार हो रही थीं। इसी दौरान, जब कार का एक दरवाजा खुला था और वीर सिंह उसके पास खड़े थे, एक ट्रक बैक हो रहा था। ट्रक का पिछला हिस्सा कार के दरवाजे से टकराया, जिससे वीर सिंह का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े। तभी ट्रक का पिछला टायर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
इस दर्दनाक हादसे के बाद शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
वीर सिंह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे योगेश और कुलदीप, और बेटी नीतू समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके आकस्मिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
