देहरादून
देहरादून में सड़क हादसे: थार की टक्कर से युवक, ट्रैक्टर की चपेट में मासूम की मौत
देहरादून। देहरादून में मंगलवार देर रात और बुधवार दोपहर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक मासूम की जान चली गई। एक हादसा रायपुर क्षेत्र के तपोवन रोड पर हुआ, जबकि दूसरा टर्नर रोड इलाके में हुआ।
तपोवन रोड हादसा: थार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
रायपुर थाना क्षेत्र के तपोवन रोड पर मंगलवार रात करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा ईगनु स्कूल के पास पुलिया के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रही थार तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही थी।
गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय मलखान सिंह निवासी शांति विहार के रूप में हुई है। वह बाइक से नालापानी से घर लौट रहे थे। मृतक के भाई अर्जुन सिंह की शिकायत पर अज्ञात थार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टर्नर रोड हादसा: ट्रैक्टर ने आठ वर्षीय मासूम को कुचला
दूसरा हादसा बुधवार दोपहर टर्नर रोड क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, मोरोवाला टर्नर रोड निवासी मजदूर सीटो का आठ वर्षीय बेटा सुमित अपने साथियों के साथ साइकिल चला रहा था। इसी दौरान लेन नंबर C-19 में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर क्लेमनटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दोनों हादसों ने शहर में लापरवाह ड्राइविंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और सड़कों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
