बोले, दोनों देशों के मध्य व्यापार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है यह प्रोजेक्ट
चंपावत- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने राष्ट्रीय राज मार्ग 09 (पुराना 125) जगबूडा पुल से लेकर इंडो नेपाल बार्डर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 डी निर्माणाधीन सड़क परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। यह प्रोजेक्ट दोनो देशों के मध्य व्यापार को बढ़ावा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा कुमाऊं आयुक्त को इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रॉजेक्ट के पूरे होने से दोनों देशों के मध्य व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान एनएचएआई से आई प्रबंधक मीनू द्वारा आयुक्त को बताया कि 177 करोड़ लागत से बनने वाला यह राजमार्ग सुरक्षा, व्यापार जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक छोटा सेतु तथा दो बॉक्स कलवर्ट का निर्माण कार्य गतिमान है।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा परियोजना से संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से भी जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान आयुक्त कुमाऊं स्थानीय ग्रामीणों से भी मिले। ग्रामीणों द्वारा आयुक्त को अपनी तथा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मकान और भूमि वन भूमि में हैं, जिनमें वे (ग्रामीण) काफी सालों से रहते आ रहे हैं,उन्होंने मुआवजा संबंधी अपनी समस्या को भी रखा। वही मौके पर कुमाऊं आयुक्त द्वारा ग्रामीणों की समस्या का पर जल्द ही नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया। कुमाऊं आयुक्त ने बताया कि भारत से नेपाल तक लगभग 3.8 किलोमीटर तक 177 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माणधीन सड़क परियोजना के तहत हाईवे और ओवर ब्रिज बनाए जाने का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने पर दोनों देशों के बीच और मजबूत संबंध होंगे तथा व्यापार को भी मजबूती मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल, उप जिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल यूनुस, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार पूर्णागिरि पिंकी आर्या समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।