खाली प्लाट में जुआ खेल रहे थे 15-20 लोग, किसी के मकान में छिपकर जान बचाई
रुद्रपुर। रम्पुरा में पत्नी की पिटाई की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर जुआरियों ने पथराव कर दिया। इससे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जबकि दूसरा हेलमेट पहने होने के कारण बाल बाल बच गया। इससे मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया।
पुलिस कर्मियों ने किसी ने आसपास के मकानों में छिपकर अपनी जान बचाई। इसका पता चलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। बाद में पुलिस कर्मियों ने हमलावरों की पहचान करने के साथ ही उनकी धरपकड़ शुरू की लेकिन वह हाथ नहीं आए। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
शनिवार रात 11 बजे के आसपास रम्पुरा निवासी सूरज ने पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दी कि पड़ोसी युवक अपनी पत्नी को पीट रहा है। इस सूचना पर रम्पुरा चौकी में तैनात कांस्टेबल गणेश और पूरन रवाना हुए। रास्ते में सत्ता चौराहे के पास 15-20 लोग खाली प्लाट में जुआ खेल रहे थे।
यह देख वहां से गुजर रहे कांस्टेबल गणेश और पूरन ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इससे आक्रोशित जुआरियों ने दोनों पुलिस कर्मियाें पर ईंट और पत्थरों से पथराव कर दिया। जिससे कांस्टेबल गणेश के पैर पर ईंट और पत्थर लगने से वह घायल हो गया, जबकि पूरन के सिर पर भी पत्थर पड़ा, लेकिन हेलमेट लगे होने के कारण वह बाल बाल बच गया।
अचानक हुए पथराव से दोनों कांस्टेबल ने इधर-उधर भागकर किसी के मकान में छिपकर जान बचाई। साथ ही सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसएसआइ दीपक कौशिक, रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए लेकिन उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। बाद में घायल कांस्टेबल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ हमलावरों की पहचान की जा चुकी है। उनकी तलाश की जा रही है। बताया कि जल्द ही सभी हमलावरों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
रुद्रपुर में पुलिस कर्मियों पर जुआरियों ने किया पथराव, एक पुलिस कर्मी घायल
By
Posted on