इस बार हेली सेवाओं में दो साल से अधिक आयु के बच्चों का भी लगेगा पूरा टिकट
देहरादून। केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर हेली सेवाओं के प्रति यात्रियों का खासा उत्साह है। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू होते ही 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक के सारे टिकट बिक गए हैं। इस बार हेली सेवाओं में दो साल से अधिक आयु के बच्चों का भी पूरा टिकट लिया जाएगा।
बीते वर्ष 1.36 लाख श्रद्धालुओं ने हेली सेवाओं से केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे। यह हेली सेवाओं के लिहाज से सबसे बड़ी संख्या थी। इस दौरान यह बात देखने में आई कि हेली सेवाओं की आन द स्पाट (फाटा, सिरसी व गुप्तकाशी ) बुकिंग के लिए विभाग पर खासा दबाव पड़ा था। इस वर्ष इन तीनों स्थानों में स्थित नौ हेलीपैड से आठ हेली कंपनियों को हेली सेवा संचालित करने की अनुमति मिली है।
इस वर्ष यह बुकिंग आइआरसीटीसी के माध्यम से कराई जा रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं। इसे देखते हुए यूकाडा ने पहले चरण के लिए बुकिंग 25 से 30 अप्रैल तक के लिए की। यह बुकिंग शनिवार से शुरू की गई। बुकिंग की साइट खुलते ही यात्रियों व टूर आपरेटरों ने बुकिंग करनी शुरू कर दी। दोपहर बाद तक 2673 बुकिंग के जरिये 30 अप्रैल तक 6263 टिकट बुक हो गए थे। अब केवल तत्काल बुकिंग के लिए 30 प्रतिशत टिकट की बुकिंग कपाट खुलने से एक दिन पहले यानी 24 अप्रैल से की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी यूकाडा सी रविशंकर के हवाले से कहा गया है कि पहले दिन ही 30 अप्रैल तक के सभी टिकट बिक गए। अब जल्द ही इससे आगे की तिथियों के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी। बुकिंग शुरू करने की तिथि की जानकारी शीघ्र साझा की जाएगी।