हल्द्वानी
हल्द्वानी में देर रात झमाझम बारिश से मौसम ने बदली करवट, अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
हल्द्वानी में मंगलवार को दिन में हल्की बूंदाबांदी के बाद देर रात मौसम ने अचानक करवट बदल ली। शहर के विभिन्न इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। लामाचौड़ क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया। तेज हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ झुक गए और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बारिश के चलते तहसील रोड, मंगलपड़ाव, कालाढूंगी रोड और हीरानगर चौराहे सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया था, जिसके अनुसार बुधवार सुबह भी तेज बारिश होने की संभावना है। देर रात हुई बारिश से शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, आने वाले 48 घंटों के दौरान जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने स्थानीय लोगों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। तेज बारिश और अंधड़ से जनजीवन प्रभावित होने की संभावना जताई गई है।
इस अप्रत्याशित बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन जलभराव और यातायात में अवरोध जैसी समस्याएं भी उत्पन्न की हैं। विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए आगामी दिनों में सावधानी बरतना आवश्यक होगा।
