हल्द्वानी
लोडर वाहन ने मजदूर महिला को कुचला, बच्चों के सामने हुई दर्दनाक मौत
रामनगर। ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्टोन क्रशर पर काम कर रही 32 वर्षीय महिला पूनम देवी की लोडर वाहन से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त उसके मासूम बच्चे वहां मौजूद थे और वे मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, परंतु चालक ने वाहन नहीं रोका और महिला को रौंदता हुआ आगे निकल गया।
घटना के अनुसार पूनम देवी, अजब सिंह की पत्नी थी। एक साल पहले बीमारी के चलते पति की मौत हो चुकी थी। पति की मृत्यु के बाद वह अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ किसी तरह मजदूरी कर परिवार चला रही थी। तीनों बच्चे स्कूल जाते थे, लेकिन छुट्टी पड़ने के कारण शुक्रवार को मां के साथ काम पर चले गए थे।
घटना ने बच्चों और मजदूरों को झकझोर कर रख दिया। हादसे के बाद आसपास काम कर रहे मजदूरों ने खून से लथपथ पूनम देवी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की मौत ने परिवार को बेसहारा कर दिया।
पीरूमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने वाले लोडर चालक पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने स्टोन क्रशर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर कब्जे में ले लिया है।
स्थानीय मजदूरों ने प्रशासन से इस घटना की गहन जांच कर आरोपी चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मृतका के बच्चों के भविष्य को लेकर भी लोगों में चिंता है, क्योंकि मजदूरी ही उनका एकमात्र सहारा थी।
