अल्मोड़ा-
जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अधिकारियों द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि कोसी नदी में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान में जिन क्षेत्रों से कूड़े को हटाया गया उनका निरीक्षण किया जाए कि वहां पुनः कूड़ा तो नही फेंका जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका तथा तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिला पंचायत द्वारा विभिन्न बाजारों से जो सेग्रिगेटेड कूड़ा लाया जा रहा है, उसकी जांच करें कि उसमे सुखा एवं गीला कूड़ा एक साथ तो नहीं आ रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कूड़ा डंपिंग स्थान पर सेग्रिगेटेड ही लाया जाए। साथ ही उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि कोसी नदी के सभी रिचार्ज जोन में आने वाले गांव में व्यक्तियों /सामाजिक कार्यकर्ताओं का चयन कर उनके साथ मीटिंग की जाए तथा उनके सुझाव एवं सहयोग लेकर कोसी पुनर्जनन अभियान में कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अल्मोड़ा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु भूमि का चयन जल्द किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन व मेडिकल कालेज का वेस्ट लिक्विड वाटर की कार्य योजना बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।
इस दौरान जनपद में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।