हल्द्वानी। समाजसेवियों के एक समूह ने रानीबाग इलेक्ट्रिक मशीन रानी बाग हल्द्वानी में एक लावारिस पुरुष का दाह संस्कार किया। यह उनके द्वारा किए गए 190वें लावारिस शव का अंतिम संस्कार था।

कौन हैं ये मददगार?
समाजसेवी हेमंत गोनिया, संतोष बल्यूटिया, अमित रस्तोगी, हरिश्चंद्र जोशी और वंश गोनिया के सहयोग से यह नेक कार्य संभव हो पाया है।
कैसे करते हैं मदद?
ये समाजसेवी लावारिस शवों का दाह संस्कार करने के लिए जरूरी सामग्री जुटाते हैं, जैसे लकड़ी, एंबुलेंस का किराया और दाह संस्कार का सामान।
आप भी बन सकते हैं मददगार
इन समाजसेवियों का कहना है कि समाज का हर वर्ग उनकी मदद कर सकता है। आप पैसे के अलावा दाह संस्कार का सामान, लकड़ी या एंबुलेंस का किराया देकर भी पुण्य के भागीदार बन सकते हैं।
कहां रखा गया था शव?
लावारिस पुरुष के शव को 3 दिन के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी के मोर्चरी हाउस में रखा गया था।
संपर्क करें
अगर आप भी इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं।
मानवता की मिसाल
ये समाजसेवी समाज हित में सच्ची मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है।
