नई दिल्ली
इंस्टाग्राम पर फालोवर बढाने के लिए रुड़की में नाबालिग छात्र का अपहरण
रुड़की में ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक नाबालिग छात्र के साथ हैरान करने वाली घटना सामने आई है। करीब 12 स्कूटी सवार युवकों ने छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने तीन नामजद समेत 12 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को पीड़ित छात्र रितेन चौहान के पिता मुनीत राजपूत, निवासी मोहल्ला सोत, रुड़की ने तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, उनका बेटा बुधवार शाम करीब चार बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था। रास्ते में रामनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्कूटी पर सवार करीब 12 लड़कों ने उसे रोका और जबरन स्कूटी पर बैठाकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की ओर एक सुनसान जगह ले गए।
वहां पहुंचकर आरोपियों ने बेल्टों और डंडों से छात्र को बेरहमी से पीटा। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, तब भी हमलावर पिटाई करते रहे। आरोपियों ने छात्र का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। मारपीट का वीडियो बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया, जो तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन नामजद और नौ अज्ञात लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले लड़के भी नाबालिग हैं और उनकी पहचान वीडियो के जरिए की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। नाबालिगों द्वारा नाबालिग के साथ की गई इस हिंसक घटना से अभिभावकों में भय का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को घटना से जुड़ी जानकारी है तो वह पुलिस को सूचित करें।
