हल्द्वानी। हल्द्वानी में कुमाऊं मूक बधिर वेलफेयर एसोसिएशन ने जगदम्बा नगर स्थित गणपति बैंकट हॉल में 78वे स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हरिद्वार, रुद्रपुर, गदरपुर, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, नैनीताल, बरेली, मुरादाबाद सहित कई शहरों से मूक बधिरजनो ने भाग लिया।एसोसिएशन के महिला विंग से योगिता भंडारी, गीता जोशी और गायत्री नेगी ने कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला के सामने मूक बधिरजनो की समस्याएं रखी और महिलाओं के सिलाई कढ़ाई व स्वरोजगार के लिए फिलहाल एक दो दुकान उपलब्ध करने की मांग की। निवर्तमान मेयर ने कहा कि मूक बधिर हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। मूक बधिरजन कई मामलों में सामान्य लोगो से भी आगे निकल जाते है। उन्होंने यह भी कहा कि मूक बधिरजनों की कुछ मांगे है, हम उसे पूरा करने का प्रयास करेगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन बालसुनी और संचालन महामंत्री हेमंत नेगी ने किया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्षम के हरिद्वार जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि आज पूरा देश आजादी का महापर्व मना रहा है, यह बड़ी खुशी की बात है लेकिन मूक बधिरजन आज भी अपनी आजादी को लेकर लड़ाई लड़ रहा है, वे आज भी समाज में भेदभाव के शिकार है। उनकी काफी समस्याएं है, उनका निराकरण किया जाना बाकी है।दिव्यांगजन अपनी मांगों को लेकर आज भी सरकार से लड़ रहे है। मुख्य वक्ता टेंट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रकाशचंद्र भट्ट ने कहा कि मूक बधिरजन के उत्थान के लिए मुझसे जो बन पड़ता है वो हम पूरा करेगे। मूक बधिर बच्चे मेरे बच्चो के समान है। आरएसएस के अनुषांगिक संगठन सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने कहा कि सक्षम की ओर से मूक बधिरजनों की समस्याओं को सरकार के सामने रखकर उनके निराकरण का प्रयास किया जाएगा। दिव्यांगजनों की विभिन्न मांगो को लेकर यह लड़ाई जारी रहेगा। रुद्रपुर मूक बधिर वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र मुंजाल ने कहा कि मूक बधिरजन साइन लैंग्वेज का भरपूर इस्तेमाल करते है, यह हमारी मातृभाषा है, भारत सरकार ने साइन लैंग्वेज को 23वे भाषा के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। कार्यक्रम में सक्षम के सविता प्रकोष्ठ की प्रांत प्रमुख जयश्री भंडारी, सक्षम हल्द्वानी जिलाध्यक्ष दिव्यांग अरुण कुमार, मूक बधिरजन दीपक जोशी, समीर शर्मा, गजेंद्र पाल, दीपू बिष्ट, विपुल बिष्ट, सुखराम कंबोज, इरफान, फरहा, वीर सिंह, बरेली मूक बधिर एसोसिएशन के महासचिव अदनान, वरिष्ठ समाजसेवी धीरज भट्ट, पवन शर्मा, महानगर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे, सचिव लक्ष्मण सिंह बिष्ट, विमल तोलिया, नवीन वोहरा, देवेश भट्ट, चंदन मेहता, भगवती प्रसाद जोशी, गिरीश हेडिया, रामअवतार, आनंद मंडल रामजी, नवीन पांडे सन्नू, गोपाल भट्ट, अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा, हल्द्वानी अध्यक्ष डिंपल पांडे, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता डा. विपिन पांडे आदि उपस्थित रहे।
हेमंत नेगी ने संदीप अरोड़ा द्वारा मूक बधिरजनो और मेहमानो को साबुन, शैंपू, क्रीम का किट गिफ्ट करने के लिए और चेयरमैन प्रकाशचंद्र भट्ट और टेंट व्यापार एसोसिएशन का कार्यक्रम हेतु निशुल्क बैंकैट हॉल और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आभार जताया।
मूक बधिरजनो ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, गाए साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान
By
Posted on