12 जनवरी और 13 जनवरी को प्रदेश में बारिश के आसार
हल्द्वानी। कुमाऊं में ठंड का कहर जारी है। पहाड़ में मुनस्यारी और मुक्तेश्वर सबसे ठंडा है तो मैदान में खटीमा में जमा देने वाली ठंड है। मैदानी इलाकों में कोहरा है। 12 जनवरी और 13 जनवरी को प्रदेश में बारिश के आसार हैं।
कड़ाके की ठंड के साथ ज्यादातर इलाके शीतलहर की चपेट में रहे। मुनस्यारी में रात में पारा गिरकर शून्य से नीचे गिरकर माइनस तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से स्रोतों व नलों में पानी जमने लगा है। इससे लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने पांच और छह जनवरी के लिए अत्यधिक ठंड को अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को प्रमुख स्थानों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
जगह – अधिकतम – न्यूनतम
मुनस्यारी 10 -03
बागेश्वर – 18 5.0
पिथौरागढ़ – 16.4 – 4.2
अल्मोड़ा – 15.0 – 2.0
खटीमा – 13.5 – 05
नैनीताल – 12 – 6.0
मुक्तेश्वर – 10.8 – 01
हल्द्वानी – 9.8 – 5.5
रुद्रपुर – 9.0 – 5.8
बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। 12 जनवरी और 13 जनवरी को प्रदेश में बारिश के आसार हैं। हालांकि इससे पूर्व पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाली जगहों पर आठ और नौ जनवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना है। अगले दो दिन मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड (कोल्ड डे) की संभावना है।
– विक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग देहरादून