कोर कमेटी की बैठक में चुनावों को लेकर हुई चर्चा,
विकास के साथ विरासत संभालना पीएम की सोच
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड कोर कमेटी के सामने पांचों लोकसभा सीट जीतने की हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा। लोकसभा के साथ ही नगर निकाय चुनाव पर मंथन हुआ। चुनावी मुद्दों पर चर्चा कर अगले 15 दिनों में इन्हें संगठन के सामने रखा जाएगा।
हरिद्वार के एक दिन के दौर पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक होटल में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शिरकत की। लोकसभा और निकाय चुनाव पर खास तौर पर फोकस रहा। निकाय चुनाव के लिए मंत्रियों की जिम्मेदारी भी तय की गई। चुनाव को लेकर जल्द एक अभियान शुरू करने पर भी सहमति बनी है। चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कोर कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश में विकास भी होना चाहिए और विकास के साथ हमें अपनी विरासत को भी संभाल कर रखना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। पांचों लोकसभा सीट जीतकर हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी मुद्दों पर निर्देश देते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों, मंत्री, सांसद और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सक्रियता के साथ उपलब्धता बनाए रखते हुए कार्य करने का जोश भरा।
उन्होंने दावा किया कि बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को चुनाव क्षेत्र में समय देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव तक के कार्यक्रम बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। सरकार के कामकाज की भी उन्होंने तारीफ की है। इससे पहले नड्डा ने देव संस्कृति विवि में आयोजित जी-20 की दो दिवसीय व्याख्यान माला ‘वसुधैव कुटुंबकम’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
नड्डा बोले- लोकसभा चुनाव में पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक बनाएं
By
Posted on