नैनीताल पुलिस चौकसी से नाकाम हुए स्मैक तस्करों के मंसूबे
नैनीताल पुलिस और एसओजी नैनीताल ने आधा किलो कुल (522) ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।
संक्षिप्त_विवरण:-
एस0ओ0जी0 नैनीताल और कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हल्द्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा के पास चैकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल संख्या- यू0के0-06एएस-4218 डिस्कवर को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-40 वर्ष के कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्द कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0-151/23, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस_टीम
1- श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी।
2- श्री राजवीर सिंह नेगी (प्रभारी एसओजी ) ।
3-उ0नि0 श्री पंकज जोशी चौकी प्रभारी टी0पी0 नगर।
4-उ0नि0 प्रवीण कुमार कोतवाली हल्द्वानी।
5- हे0 कानि0 कुन्दन कठायता ( एसओजी )।
6- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह ( एसओजी )।
7- कानि0 दिनेश नगरकोटि ( एसओजी )।
8- कानि0 भानू प्रताप (एसओजी )।
9- कानि 0 अनिल गिरी (एसओजी )।
10-कानि0 तारा सिंह कोतवाली हल्द्वानी।
11- कानि0 अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी।