अपराध

नैनीताल पुलिस ने महिला सुरक्षा के प्रति चलाया जागरूकता अभियान


11 स्कूलों के में चलाया गया अभियान

करीब पांच हजार स्कूली छात्र- छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक

भीमताल/ नैनीताल। जनपद स्तर पर महिला सुरक्षा की कड़ी को और मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य से पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को महिला सशक्तिकरण में पुलिस की अहम भूमिका एवं महिलाओं एवं छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
वही इस पहल को साकार करने में विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल एवं नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी भीमताल/सीओ ऑपरेशन नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल पुलिस महिला सशक्तिकरण की ओर बेहतरीन प्रयास में अग्रसर है।

शनिवार को जनपद स्तर पे चले इस अभियान के तहत धर्मवीर सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के नेतृत्व में प्रभारी महिला हेल्प डेस्क उपनिरीक्षक पूजा मेहरा एवम थाना पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल नैनीताल में स्थित मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मौजूद अध्यापिकाओं व छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप एवं गोरा शक्ति की उपयोगिता एवं महिला संबंधी अपराधों व साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गौरा शक्ति ऐप में पंजीकरण कराया गया।
इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून, साइबर क्राइम,जुवेनाइल एक्ट व पोक्सो एक्ट के साथ-साथ डॉयल 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई।
इसके साथ ही स्कूली छात्राओं को गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यालयी कर्मचारी/ताईक्वांडो प्रशिक्षक नारायण दत्त पांडेय के माध्यम से सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण भी दिया गया।

उधर भीमताल में थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रभारी महिला हेल्प डेस्क उपनिरीक्षक राजकुमारी मय थाना पुलिस टीम द्वारा सरस्वती पांडे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भीमताल नैनीताल में जाकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के अंतर्गत संचालित गौरा शक्ति ऐप की उपयोगिता एवं महिला संबंधी अपराधों व साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  अभद्र व्यवहार करने पर पर्यटकों का पुलिस एक्ट में चालान

इसी क्रम में मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष महेश जोशी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी मुक्तेश्वर में जाकर छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस के अंतर्गत संचालित समस्त ऑनलाइन पुलिस सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का पालन, नशीले मादक पदार्थों के सेवन से दूरी, साइबर क्राइम से बचाव एवं रोकथाम हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

बेतालघाट में थानाध्यक्ष मनोज नयाल के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक मेंहनाज अंसारी महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बेतालघाट द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट में जाकर छात्राओं को महिला संबंधी अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम साइबर अवेयरनेस एवं राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1930, डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस ऐप के अंतर्गत संचालित गौरा शक्ति ऐप कार्ययोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा द्वारा लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रान्तर्गत संचालित स्कूल/कालेज में जाकर छात्र- छात्राओं DRUG AND ABUSE” के सम्बन्ध मे POSTER MAKING COMPETISION (ड्राईंग काम्पिटशन) की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें प्रत्येक स्कूल से प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी विद्यार्थियों को NEW ERA WELFARE SOCIETY द्वारा “DRUG AND ABUSE” विषय में प्रतियोगिता प्रतियोगिता हल्दूचौड़ में कराई गई । जिसमें कुल 33 स्कूल के अध्यापकगण व प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी गण मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुष्कृत भी किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डी0आर वर्मा द्वारा वहाँ मौजूद अध्यापको, न्यू एरा वेलफेयर सोशायटी के पदाधिकारीयों/सदस्यों एवम विद्यार्थियों को नैनीताल पुलिस के जन जागरुकता कार्यक्रम (बढ़ते नशे से दूर रहने, स्ट्रेस मैनेजमेंट, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाली कार्यवाही, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण बाते तथा “उत्तराखंड पुलिस एप “जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है व महिलाओं के लिए गौरा शक्ति ऐप की महत्वपूर्णता को बताया गया तथा सभी महिला अध्यापिकाओं के फोन में गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी राजपुरा में प्राचीन हरि हर शिवालय में हवन यज्ञ, भण्डारे में हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद

उधर हल्द्वानी क्षेत्र के बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना महिला हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा गौरा शक्ति कार्ययोजना के अंतर्गत गठित सीएलजी महिला सदस्यों की गोष्टी थाना बनभूलपुरा में ली गई। जिनके माध्यम से उनके क्षेत्र मैं महिलाओं की स्थिति एवम महिलाओ के सुरक्षात्मक पहलुओं की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्हें जनपद नैनीताल पुलिस के महिला सशक्तिकरण अभियान के बारे में अवगत कराते हुए गौरा शक्ति के तहत पुलिस के त्वरित सुरक्षात्मक पहलुओं की जानकारी भी दी गई।

जबकि ओखलकांडा क्षेत्र में नई खुली चौकी प्रभारी ओखलकाण्डा थाना खनस्यूं उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज ओखलकांडा में जाकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अध्ययनरत स्कूल छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप एवं गौरा शक्ति ऐप की उपयोगिता एवं महिला संबंधी अपराधों व साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गौरा शक्ति ऐप में पंजीकरण करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही बताया कि किस तरह महिलाएं उनके साथ होने वाले अपराधों की शिकायत गौरा शक्ति के माध्यम से घर में बैठ कर ही कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बालिकाओ को महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून, साइबर क्राइम के साथ-साथ डॉयल 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी