नैनीताल
11 सितम्बर को नंदा अष्टमी का स्थानीय अवकाश घोषित, श्राद्ध पक्ष में एक अवकाश निरस्त, देखें आदेश
कल 11 सितंबर को नैनीताल जिले में नंदा अष्टमी का अवकाश रहेगा साथ ही आने वाली 25 सितंबर को अन्वष्टिका (श्राद्ध) का अवकाश रहेगा जबकि 24 सितंबर को अष्टिका (अष्टिका) की छुट्टी होली पर देने से यह अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
इस बावत जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है।


