हल्द्वानी: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अर्द्वंन प्रोग्रेसिव स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एपीएस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी।
जवाब में उतरी निर्मला कॉन्वेंट की टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बनाकर रोमांचक अंदाज में मैच जीत लिया। इस जीत के साथ निर्मला कॉन्वेंट ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: हार्दिकराज सिंह बिष्ट (226 रन), बेस्ट बैट्समैन: विहान भगत, बेस्ट बॉलर: कृष रावत (5 विकेट) रहे।
एपीएस स्कूल के डायरेक्टर भुवन उपाध्याय ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन खेल भावना से खेलना ही असली जीत है।
निर्मला कॉन्वेंट की शानदार जीत:
* टॉस हारने के बाद भी निर्मला कॉन्वेंट ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीता।
* टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
* हार्दिकराज सिंह बिष्ट ने पूरे टूर्नामेंट में 226 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह जीत निर्मला कॉन्वेंट के लिए गौरव का क्षण है और इसने स्कूल के खेल प्रतिभाओं को एक बार फिर साबित किया है।